नयी दिल्ली, 14 जनवरी भाजपा ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर प्रचार संबंधी कार्यों के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही पार्टी ने मांग की कि उन्हें नैतिक आधार पर कालकाजी सीट से अपना नामांकन वापस ले लेना चाहिए।
आतिशी ने आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी।
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी का चुनाव कार्यालय गोविंदपुरी में है जहां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वाहन का उपयोग करके प्रचार सामग्री पहुंचाई गई थी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आप के स्वयंसेवक एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए दिल्ली सरकार के वाहनों का उपयोग कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
चुनाव अधिकारी ने शुरू में 7 जनवरी को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने चुनाव प्रचार के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने के आरोप में पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया।
बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी को आदर्श आचार संहिता का ‘‘उल्लंघन’’ करने के चलते नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और कालकाजी से अपना नामांकन वापस लेना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)