19 नवंबर का इतिहास: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री 'आयरल लेडी' इंदिरा गांधी का जन्मदिन, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी एक ऐसा नाम है, जिन्हें उनके निर्भीक फैसलों और दृढ़निश्चय के चलते 'आयरल लेडी' कहा जाता है. 19 नवंबर की तारीख में इतिहास में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है..

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Photo Credits: Wikipedia)

Indira Gandhi Birth Anniversary, 19 Novemebr: देश और दुनिया की राजनीति में प्रभावशाली महिला नेता रहीं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी (Indira Priyadarshini Gandhi ) एक ऐसा नाम है, जिन्हें उनके निर्भीक फैसलों और दृढ़निश्चय के चलते 'आयरल लेडी' कहा जाता है. जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और कमला नेहरू (Kamala Nehru) के यहां 19 नवंबर,1917 को जन्मी कन्या को उसके दादा मोतीलाल नेहरू ने इंदिरा नाम दिया और पिता ने उसके सलोने रूप के कारण उसमें प्रियदर्शिनी भी जोड़ दिया.

फौलादी हौसले वाली इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली और वह देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं. उनके कुछ फैसलों को लेकर वह विवादों में भी रहीं. जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई भी उनका एक ऐसा ही कदम था, जिसकी कीमत उन्हें अपने सिख अंगरक्षकों के हाथों जान गंवाकर चुकानी पड़ी. 19 नवंबर की तारीख में इतिहास में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें: Indira Gandhi Death Anniversary: पूर्व प्रधानमत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें और रोचक तथ्य

1824 : रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बाढ़ से दस हजार लोगों की मौत.

1838 : ब्रह्मसमाज के आध्यात्मिक नेता केशब चंद सेन का जन्म.

1917 : इंदिरा गांधी का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म.

1977 : मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात का ऐतिहासिक इस्राइल दौरा. यह किसी अरब नेता का पहला इस्राइल दौरा था. इस दौरान उन्होंने शांति स्थापना का प्रस्ताव पेश किया.

1982 : नयी दिल्ली में नौवें एशियाई खेलों की शुरूआत. लंबे अर्से के बाद देश में विशाल पैमाने पर खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.

1985 : अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव के बीच पहली मुलाकात. दोनों जिनेवा में एक शिखर सम्मेलन के दौरान मिले.

1994 : भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं.

1995 : कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया.

1997 : कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

2000 : पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की माँ नुसरत भुट्टो को दो वर्ष के कठिन कारावास की सज़ा सुनाई.

2007 : अमेजन ने किताब पढ़ने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण किंडल की बिक्री शुरू की, जिसने ई-बुक्स को प्रचलित बनाने में बड़ा योगदान दिया.

2019 : गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\