ठाणे, 22 जनवरी. महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) शहर के वागले एस्टेट क्षेत्र में एक बायोटेक कंपनी में शुक्रवार की अपराह्र आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि शाम लगभग पांच बजे बायोसेंस कंपनी में आग लग गई और इस पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया. यह भी पढ़ें-Pune Fire: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति देवेंद्र फडणवीस ने दुख प्रकट किया
उन्होंने बताया कि हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगा है.