ताजा खबरें | कृषि उपज से संबंधित विधेयक किसानों को मजबूत बनाने वाला : भाजपा सांसद

नयी दिल्ली, 17 सितंबर लोकसभा में भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि उपज एवं कीमत आश्वासन संबंधी विधेयक भाजपा के घोषणा पत्र का हिस्सा रहा है और ये विधेयक किसानों को मजबूत और समृद्ध बनाएंगे।

कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर किसानों की समृद्धि वाले इन विधेयक को लाया गया है। यह किसानों को मजबूत बनाने के लिए बहुत बड़ा कदम है।

यह भी पढ़े | ताजा खबरें | देश में कोविड मृत्यु दर घट कर एक फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य : स्वास्थ्य मंत्री.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जिसने किसानों की समृद्धि के लिए चिंता की है।

सिंह ने विधेयक पर विपक्ष के कुछ सदस्यों की चिंताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि किसान गुलाम हो जाएंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि किसान कभी गुलाम नहीं हो सकता।

यह भी पढ़े | देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि यह विधेयक भाजपा के घोषणा पत्र का हिस्सा था। भाजपा ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राम मंदिर निर्माण के अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया है, उसी तरह किसानों को समृद्ध बनाने का वादा भी पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर ‘‘ हम (सरकार) किसान और मजदूर विरोधी होते तो किसानों को सालाना छह हजार रुपये कैसे देते?’’

सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, स्वावलंबी भारत बनाने के लिए यह कानून बन रहा है जो ऐतिहासिक साबित होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)