देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 17 सितंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

खांडू की 15 सितंबर को हुई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में लोन न भरने पर ट्रक मालिक को किया आग के हवाले, एक आरोपी गिरफ्तार.

इस समय नयी दिल्ली में पृथक-वास में रह रहे खांडू ने ट्वीट किया कि बुधवार को उन्होंने जांच कराई थी और उसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने ट्वीट किया, “कल मैंने कोविड-19 की आर टी पीसीआर जांच दोबारा कराई थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि आप सबकी प्रार्थना और शुभकामनाओं के कारण मेरी जांच में संक्रमण नहीं पाया गया। आप सबका धन्यवाद। मास्क लगाएं सुरक्षित रहें।”

यह भी पढ़े | SSC Exam Calendar 2020–21 Importance Notice Released: JE, CGL, CHSL और MTS भर्ती परीक्षा का टाइमटेबल 22 सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर होगा जारी.

खांडू की जांच के नतीजों पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रसन्नता जाहिर की है।

रिजिजू ने ट्वीट किया, “सभी के लिए अच्छी खबर, विशेषकर अरुणाचल प्रदेश के लोगों के लिए। हमारे मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आइये हम प्रार्थना करें कि वह स्वास्थ रहें और लोगों की समर्पित भाव से सेवा करते रहें।”

अभी तक राज्य में सात विधायकों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के कुल 6,692 मामले सामने आ चुके हैं और अभी 1,892 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)