नयी दिल्ली, 30 दिसंबर वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी, उसकी इलेक्ट्रिक वाहन इकाई में 650 करोड़ रुपये का अंतिम निवेश करेगी, जबकि पहले 725 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना थी।
एमएंडएम ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि इस साल की शुरुआत यानी मई में, कंपनी ने सूचित किया था कि उसने और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (बीआईआई) ने, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (एमईएएल) में बीआईआई के 725 करोड़ रुपये के नियोजित निवेश की अंतिम किस्त के लिए समय सीमा बढ़ाने पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है और 31 दिसंबर, 2024 तक संयुक्त रूप से वे आकलन करेंगे कि अतिरिक्त निवेश की आवश्यकता है या नहीं।
इस संबंध में, एमएंडएम ने कहा कि कंपनी और बीआईआई ने संयुक्त रूप से एमईएएल के लिए वित्तपोषण की आवश्यकता का आकलन किया है, जिसके आधार पर यह ‘‘सहमति बनी है कि बीआईआई समूह (यानी बीआईआई और/या बीआईआई इंडिया ईवी एलएलपी) के निवेश की अंतिम किस्त 650 करोड़ रुपये होगी, जो 31 मार्च, 2025 तक पूरी हो जाएगी, जबकि पहले 725 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई थी।’’
कंपनी ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, बीआईआई समूह द्वारा एमईएएल में कुल निवेश 1,850 करोड़ रुपये होगा, जिससे बीआईआई समूह के पास एमईएएल की शेयर पूंजी के 2.64 प्रतिशत से 4.58 प्रतिशत तक की सीमा में शेयरधारिता होगी।’’
इस साल नवंबर में, एमएंडएम ने दो इलेक्ट्रिक एसयूवी- बीई 6 और एक्सईवी 9ई का अनावरण किया था, जिनकी डिलिवरी अगले साल फरवरी-मार्च की अवधि में शुरू होने की उम्मीद है। इनमें प्रवेश स्तर के संस्करण की शोरूम कीमत क्रमशः 18.9 लाख रुपये और 21.9 लाख रुपये है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)