नयी दिल्ली, 11 नवंबर: बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राजग (RJD) की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की कल्याणकारी योजनाओं को दिया और कहा कि सत्ताविरोधी लहर को झुठलाकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार को चौथे कार्यकाल के लिए जनादेश मिला है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कुमार बिहार (Bihar) में राजग सरकार के मुखिया बने रहेंगे और कहा कि भाजपा (BJP) और जद(यू) के बीच सीटों की संख्या में अंतर से राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़े: बिहार चुनाव : सीमांचल में पांच सीटें जीत एआईएमआईएम ने महागठबंधन की उम्मीदों को पहुंचायी चोट.
यह पूछने पर कि क्या कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे तो जायसवाल ने ‘पीटीआई-’ (PTI) से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, सौ फीसदी.’’ नितीश अपने कार्यकाल के लिए तैयार हैं.