बेतिया (बिहार), 24 अक्टूबर : बिहार में पश्चिम चंपारण जिला पुलिस ने ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पुलिस को घटना के बारे में कल दोपहर करीब एक बजे पता चला जब आरोपी लड़की को इलाज के लिए बेतिया के योगापट्टी इलाके के एक अस्पताल में ले गया.
अस्पताल के डॉक्टर बच्ची के निजी अंगों में आई चोटों के लिए आरोपी द्वारा बताए गए कारणों से सहमत नहीं हुए. वह पीड़िता का रिश्तेदार है.” पुलिस के अनुसार डॉक्टरों द्वारा पुलिस को सूचित किये जाने पर वहां पहुंची पुलिस की एक टीम को आरोपी ने पीड़िता को आई चोटों के कारणों के बारे में विरोधाभासी बयान दिए. यह भी पढ़ें : दिल्ली: मोबाइल झपटमारी का विरोध करने पर व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या
बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है . पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.