देश की खबरें | बिहार: सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, एक अन्य व्यक्ति घायल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेगूसराय/पटना, 26 जुलाई बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर एक स्कार्पियो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना लाखो पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत आने वाले एक पेट्रोल पंप के समीप हुई।

यह भी पढ़े | स्वास्थ्‍य विशेषज्ञों का दावा, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को दोबोरा हो सकता है संक्रमण.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत होने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।

बेगूसराय सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजन सिन्हा ने बताया कि मृतकों की पहचान चिंकू कुमार राय (24), पंकज राय (34), संतोष राय (35) व बमबम महतो (24) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले- खतरे में डेमोक्रेसी, कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में सरकार गिराने में जुटा केंद्र.

उन्होंने बताया कि लाखो पुलिस चौकी अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कारी महतो की मौत हो जाने की गलत सूचना दी गयी थी ।

सिन्हा ने बताया कि कारी महतो को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 31 के एक नवनिर्मित डिवाइडर से टकरा गया। तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इस घटना में स्कार्पियो पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री कारी महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)