मुजफ्फरपुर, 18 जून : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नौकरी दिलाने के बहाने कई युवतियों को कथित तौर पर महीनों तक बंधक बनाकर रखने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि आरोपी व्यक्ति एक फर्जी मार्केटिंग कंपनी से जुड़े हुए हैं.
पुलिस उपाधीक्षक विनीता सिन्हा ने कहा, "सभी नौ आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी है. एक अदालत के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया गया है." उन्होंने कहा, पीड़ित युवतियों में से एक ने अदालत में नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा, "आरोपियों ने पीड़ित युवतियों को बंधक बना लिया था." यह भी पढ़ें : Flood in Assam: असम में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, एक लाख से अधिक लोग प्रभावित
पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने शुरू में उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और इस वजह से उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया. सिन्हा ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि पुलिस ने पहले उनकी शिकायत क्यों नहीं दर्ज की.