Fire in Danapur-Lokmanya Tilak Express: बिहार में बड़ा हादसा टला, दानापुर-लोकमान्य ट्रेन   के AC कोच में लगी आग, सभी सुरक्षित
Fire Representative Image (Photo Credit: Pexels)

आरा-हाजीपुर, 27 मार्च : बिहार के भोजपुर जिले में गजराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कारीसाथ रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि एक ट्रेन की एक वातानुकूलित (एसी) बोगी में अचानक आग लग गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 01410 (दानापुर - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) कारीसाथ स्टेशन से रात्रि 12.15 बजे रवाना हुई जिसके बाद इसके एक कोच में आग लगने की घटना संज्ञान में आई. उन्होंने बताया कि कोच में लगी आग को बुझा दिया गया. उन्होंने कहा कि इस डिब्बे में आरा स्टेशन तक किसी भी यात्री की बुकिंग नहीं थी और अलग किये गये अन्य डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. कुमार ने बताया कि इस हादसे के कारण उक्त मार्ग पर ट्रेन परिचालन लगभग 4 घंटे बाधित रहा. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ‘101% आश्वस्त हूं, 5 लाख के अंतर से जीतूंगा’, लोकसभा चुनाव से पहले नितिन गडकरी का बड़ा दावा- VIDEO

भोजपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल सुनसान जगह होने तथा वहां पर सड़क मार्ग से संपर्क नहीं होने के कारण काफी कठिनाई के बाद पुलिस के सहयोग से दमकल कर्मियों को वहां पर पहुंचाया गया तथा काफी मशक्कत के बाद उक्त एसी कोच में आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ‘शॉर्ट सर्किट’ से ही आग लगने की बात प्रकाश में आयी है. अधिकारी ने कहा कि घटना की और गहराई से जांच के लिए भोजपुर पुलिस, रेलवे पुलिस तथा रेलवे विभाग के साथ लगातार संपर्क में है.