Maharashtra: महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा फेरबदल, नासिक के पुलिस आयुक्त समेत कई का तबादला
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई, 21 अप्रैल : महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने बुधवार को एक बड़े फेरबदल के तहत नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे सहित करीब 40 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत या स्थानांतरित कर दिया. पांडे ने कुछ दिन पहले आरोप लगाया था कि राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की भू-माफियाओं से साठ-गांठ है. इस मुद्दे को सार्वजनिक करने के कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा.

कई आधिकारिक आदेशों में तबादलों और पदोन्नति की घोषणा की गई. जयंत नाइकनवारे, पुलिस उप महानिरीक्षक (वीआईपी सुरक्षा), पांडे की जगह अब नासिक पुलिस आयुक्त होंगे. यह भी पढ़ें : अदालती मामलों पर टीवी डिबेट न्याय प्रशासन में हस्तक्षेप के बराबर: सुप्रीम कोर्ट

मीडिया में आरोप लगाने पर राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने पांडे की आलोचना की थी. पांडे को विशेष महानिरीक्षक (महिलाओं पर अत्याचार की रोकथाम विभाग) नियुक्त किया गया है.