Rajasthan: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 39 आईएएस और 18 आईएएस के तबादले
आईएएस/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

जयपुर, 14 अक्टूबर : राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने अपने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 39 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 18 अधिकारियों के तबादले किए हैं. इनमें हाल ही में विवादों में रहे कुछ अधिकारी भी शामिल हैं. राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात दो आदेश जारी किए. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 व भारतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है.

जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें श्रम, रोजगार व कौशल सचिव नीरज के पवन, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रदीप गावंडे तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का भी नाम है. पवन व गावंडे हाल ही में अपने विभाग में रिश्वतखोरी कांड में विवाद में घिरे थे. यह भी पढ़ें : COVID-19: त्योहारों के सीजन में मुंबई में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामलें, सावधानी है बेहद जरूरी

वहीं आईपीएस अधिकारियों में जयपुर के रेंज के पुलिस महानिदेशक हवासिंह घुमारिया को हटाकर उनकी जगह संजय कुमार श्रोत्रिय को लगाया गया है. कुल मिलाकर दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, तीन पुलिस महानिरीक्षक, आठ उप महानिरीक्षक और 26 पुलिस अधीक्षक के तबादले किए गए हैं.

पृथ्वी