नयी दिल्ली, 15 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से अपनी प्रतिद्वंद्वी आतिशी पर फिर निशाना साधा और कहा कि वह वर्षों तक लोगों के लिए कुछ नहीं करने के बाद विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्र की गलियों में "हिरणी" की तरह घूम रही हैं।
अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले बिधूड़ी को हाल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा पर की गई टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने खेद व्यक्त किया था।
इस महीने की शुरुआत में रोहिणी में भाजपा की एक रैली में उन्होंने आतिशी पर अपना उपनाम "मार्लेना" से बदलकर "सिंह" करने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने "अपने पिता को बदल लिया है।"
इस पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा था कि भाजपा को महिलाओं का "अपमान" करने के लिए परिणाम भुगतने होंगे और बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी पर एक प्रेस वार्ता के दौरान आतिशी रो पड़ी थीं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने क्षेत्र में पानी की कथित कमी और सड़कों की खराब स्थिति के लिए मुख्यमंत्री और ‘आप’ पर निशाना साधा।
बिधूड़ी ने कहा, "लोग चार साल से नरक में रह रहे हैं। चुनाव से चार महीने पहले से आतिशी सड़कों पर ऐसे घूम रही हैं जैसे जंगल में हिरणी घूमती है।"
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि ‘आप’ के 10 साल के शासन में एक भी जल उपचार संयंत्र नहीं लगाया गया। उन्होंने अपने भाषण में दावा किया कि गोविंदपुरी की गलियों की हालत भी खराब है।
बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी सड़कों पर मिलने वाली किसी भी महिला से ऐसे ‘चिपक’ जाती हैं, जैसे वह कुंभ मेले में बिछड़ी किसी बहन से मिल रही हों।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)