व्हाइट हाउस संवाददाता संघ की ओर से पत्रकारों के लिये आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में बाइडन ने कहा, ''जरा सोचिये अगर मेरी जगह मेरे पूर्ववर्ती इस रात्रिभोज में आए होते तो क्या होता.'' दरअसल, ट्रंप को मीडिया को लेकर की गई तीखी टिप्पणियों के लिये जाना जाता है, जिसके चलते बाइडन ने उनपर कटाक्ष करते हुए यह बात कही. वह राष्ट्रपति रहते कई बार पत्रकारों से उलझते हुए भी देखे गए थे.
कोविड-19 के चलते साल 2020 और 2021 में यह वार्षिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था. छह साल के बाद पहली बार कोई राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान कभी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
हालांकि इस दौरान बाइडन ने अपना भी मजाक उड़ाया. यह भी पढ़ें : शांति एवं समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी : मोदी
उन्होंने कहा, ''मैं आज रात यहां आने के लिये बहुत उत्साहित था क्योंकि यह अमेरिकियों का एकमात्र समूह है, जो मेरे हिसाब से मेरी लोकप्रियता की रेटिंग को कम बताता है. '' इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत साल 1921 में हुई थी और तीन साल के बाद कैल्विन कूलीज इसमें शामिल होने वाले पहले राष्ट्रपति बने थे.













QuickLY