उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप देश के मूल्यों को बरकरार रखने के बजाय व्यक्तिगत सत्ता में ज्यादा विश्वास रखते हैं।
अपने मित्र और रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व सीनेटर दिवंगत जॉन मैक्केन की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में बाइडन ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की प्रमुख थीम ‘‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’ पर जोर दिया।
बाइडन ने कहा, ‘‘हम सभी को याद रखना चाहिए कि लोकतंत्र को बंदूक के दम पर खत्म नहीं किया जाता। वह तब खत्म हो सकता है, जब लोग चुप हों, जब वे लोकतंत्र पर खतरे की निंदा न कर पाएं।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए 2024 में होने वाले चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन बाइडन का ट्रंप पर ध्यान केंद्रित करना पूर्व राष्ट्रपति की स्थिति को दर्शाता है, जो चार मुकदमों का सामना करने के बावजूद अपनी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे हैं।
बाइडन अपनी घटती लोकप्रियता और बढ़ती उम्र को लेकर मतदाताओं के बीच व्यापक चिंता के बीच राष्ट्रपति पद पर बने रहने का प्रयास कर रहे है। वह अपने भाषणों में लगातार लोकतंत्र पर खतरे का मुद्दा उठा रहे हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY