Tokyo Paralympics: पैरालम्पिक में भाविना पटेल का प्रदर्शन लाखों लोगों को प्रेरित करेगा : मुख्यमंत्री केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 अगस्त : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तोक्यो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने के लिए टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल को रविवार को बधाई दी. केजरीवाल ने कहा कि पैरालम्पिक में पटेल का प्रदर्शन लाखों लोगों को प्रेरित करेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत के लिए रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल को बहुत बधाई. आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आपका शानदार प्रदर्शन लाखों लोगों को प्रेरित करेगा.’’ यह भी पढ़ें : Tokyo Paralympics: भाविना पटेल ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल, सीएम विजय रूपाणी ने की 3 करोड़ के प्रोत्साहन राशि की घोषणा

भाविना बेन पटेल को तोक्यो खेलों की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं.