Bharat Jodo Yatra Rajasthan: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दौसा से फिर शुरू, गहलोत और पायलट भी हुए शामिल

नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को यहां फिर से शुरू हुई और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के साथ पदयात्रा में शामिल हुए.

भारत जोड़ो यात्रा, राजस्थान (Photo: Twitter)

Rajasthan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार को यहां फिर से शुरू हुई और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  तथा वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. गांधी और कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने दौसा में बांदीकुई से अपना मार्च शुरू किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और गांधी आज दोपहर को अलवर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक आठ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से गुजर चुकी है और अब राजस्थान में है. शुक्रवार को यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए थे. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विश्राम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गुजरते हुए अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी. इसमें पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टेलीविजन हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है. यह भी पढ़े: Telangana: कांग्रेस में अंतर्कलह तेज, सीनियर बनाम प्रवासी की लड़ाई में 13 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई दिग्गज अलग-अलग मौकों पर इस पदयात्रा में शामिल हो चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\