नागपुर, 11 अगस्त : बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने भंडारा सरकारी अस्पताल में आग लगने के मामले के आरोपी दो नर्सों को मंगलवार को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी.
पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा में अस्पताल में नौ जनवरी 2021 को लगी भीषण आग में दस नवजात शिशुओं की मौत हो गयी थी . घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात दो नर्स शुभांगी सथावणे और सुनीता मसूलकर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया था. यह भी पढ़ें : नोएडा में मजदूर की मौत के बाद सड़क पर हंगामा कर रहे 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा
उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य सरकार और पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा और इस महीने के अंत में अगली सुनवाई तक याचिकाकर्ताओं को गिरफ्तारी से राहत प्रदान की.