राजकोट, पांच दिसंबर मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए जबकि अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक जड़ा जिससे बंगाल ने बृहस्पतिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मुकाबले में राजस्थान को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पिछले तीन हफ्तों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सातवां मैच खेल रहे फिट हुए भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाए और कुल मिलाकर 26 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे बंगाल ने राजस्थान को नौ विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। उन्हें शाहबाज अहमद (21 रन पर दो विकेट) और सायन घोष (27 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला।
इसके जवाब में पोरेल ने 48 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन की तेज पारी खेली जिससे बंगाल ने नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 154 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुदीप घरामी ने भी नाबाद 50 रन बनाए।
हैदराबाद में मुंबई ने भी आंध्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान अजिंक्य रहाणे की 54 गेंद में 95 रन की तूफानी पारी और सूर्यांश शेडगे के आठ गेंद में नाबाद 30 रन की मदद से मुंबई ने ग्रुप ई में आंध्र के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बनाकर चार विकेट से जीत दर्ज की।
पृथ्वी साव (15 गेंद में 35 रन), शिवम दुबे (18 गेंद में 34 रन) और श्रेयस अय्यर (11 गेंद में 25 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने निराश किया। वह सिर्फ चार रन ही बना सके।
आंध्र के लिए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 53 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से नाबाद 93 रन की पारी खेली। अश्विन हेब्बार ने (52 रन, 29 गेंद) और कप्तान रिकी भुई (68 रन, 31 गेंद) ने भी अर्धशतक जड़े।
दिल्ली ने मुंबई में ग्रुप सी के एकतरफा मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 13 ओवर शेष रहते 10 विकेट से रौंद दिया।
आयुष सिंह (18 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अरुणाचल की टीम सात विकेट पर 89 रन ही बना सकी।
इसके जवाब में दिल्ली ने प्रियांश आर्य (नाबाद 54) और यश धुल (नाबाद 35) की पारियों से 6.1 ओवर में ही बिना विकेट खोए 92 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र ने भी हैदराबाद में ग्रुप ई में सेना को 41 रन से हराया।
महाराष्ट्र ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (97) के बड़े अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 231 रन बनाए।
सेना की टीम इसके जवाब में विकास हथवाला (47), मोहित अहलावत (37) और मोहित राठी (34) की पारियों के बावजूद आठ विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)