पुडुचेरी, 16 अप्रैल पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल किरण बेदी की मुफ्त चावल योजना को लागू करने में ‘‘लगातार अड़चन’’ डालने की आलोचना की।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार का संकल्प है कि लाल रंग के राशन कार्ड धारी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को वर्तमान लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री की घोषणा के मुताबिक पांच किलोग्राम चावल दिया जाना चाहिए।
बहरहाल उपराज्यपाल ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को चावल की मात्रा के बराबर राशि का भुगतान किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल प्रधानमंत्री के निर्देश से अलग विचार कैसे रख सकती हैं जो पूरे देश में लागू है।’’
नारायणसामी ने कहा कि इसके बाद बेदी ने यू-टर्न ले लिया और लाल रंग के राशन कार्ड वालों को चावल की आपूर्ति की मंजूरी दे दी।
उन्होंने कहा कि इस बीच सभी नेताओं और विधायकों ने मांग की कि गरीबी रेखा से ऊपर के परिवारों को बिना भेदभाव के चावल की आपूर्ति की जाए जिनके पास पीले रंग का राशन कार्ड है।
इस बारे में जब कल्याण मंत्री एम. कांडासामी ने उपराज्यपाल के पास फाइल भेजी तो उन्होंने कहा कि एपीएल परिवारों को चावल के बजाए नकद राशि दी जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)