अच्छे पड़ोसी बनें, नफरत और विभाजन की आग न भड़काएं: मणिपुर सरकार का मिजोरम के मुख्यमंत्री पर हमला

मणिपुर सरकार ने शुक्रवार रात मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘अच्छे पड़ोसी’ बनकर ‘बेहतर राजनेता’ बनने की कोशिश करनी चाहिए, न कि ‘अवांछित टिप्पणियों’ के जरिए ‘नफरत और विभाजन’ की आग भड़कानी चाहिए.

Chief Minister Lalduhoma (img: tw)

इंफाल, 29 नवंबर : मणिपुर सरकार ने शुक्रवार रात मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘अच्छे पड़ोसी’ बनकर ‘बेहतर राजनेता’ बनने की कोशिश करनी चाहिए, न कि ‘अवांछित टिप्पणियों’ के जरिए ‘नफरत और विभाजन’ की आग भड़कानी चाहिए. एक बयान में यह जानकारी दी गयी .

मणिपुर ने एक बयान में कहा कि भारत को म्यामां, भारत और बांग्लादेश के निकटवर्ती क्षेत्रों को मिलाकर ‘कुकी-चिन ईसाई राष्ट्र बनाने के बड़े एजेंडे’ से सावधान रहना चाहिए. यह भी पढ़ें : PM मोदी ने ओडिशा में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय का किया दौरा, पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर की चर्चा

मणिपुर सरकार का यह बयान लालदुहोमा द्वारा हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए साक्षात्कार की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एन बीरेन सिंह राज्य, इसके लोगों और भाजपा के लिए बोझ हैं और उनके प्रशासन की तुलना में राष्ट्रपति शासन भी बेहतर है.

Share Now

\