विदेश की खबरें | बांग्लादेश ने 16 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

ढाका, तीन मई बांग्लादेश ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर लगाम लगाने के लिए देश में लगे लॉकडाउन की अवधि 16 मई तक के लिए बढ़ा दी है।

बांग्लादेश ने पांच अप्रैल को एक सप्ताह के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था और सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया था तथा बाजारों को बंद कर दिया था। इस पाबंदियों को बाद में 28 अप्रैल और फिर पांच मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

कैबिनेट सचिव खांदेकर अनवार-उल-इस्लाम ने यहां प्रेस वार्ता में बताया कि कैबिनेट ने लॉकडउन को 16 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

इस्लाम ने कहा कि अंतर जिला बस, ट्रेन और फेरी सेवा निलंबित रहेगी लेकिन पांच मई के बाद शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को संचालित करने की अनुमति होगी, किंतु उन्हें स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों के कठोर अनुपालन के लिए शॉपिंग सेंटर और मॉल की निगरानी भी करेगी।

इस्लाम ने कहा कि यदि कोई बाजार सुरक्षा नियमों को कठोरता से लागू कराने में विफल पाया जाता है तो जरूरत पड़ने पर बाजार को बंद कर दिया जाएगा।

बांग्लादेश ने भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की वजह से 26 अप्रैल को पड़ोसी देश से लगती सीमा को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया था।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने कहा कि अगले आदेश तक सीमा बंद रहेगी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 65 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,739 नए मामले रिपोर्ट हुए। इसके बाद कुल मामले 7,63,682 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,644 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)