शारजाह, 29 अक्टूबर: बांग्लादेश (Bangladesh) के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) ग्रुप एक के सुपर 12 मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को सात विकेट पर 142 रन पर रोक दिया.लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई कैरेबियाई टीम के नामी गिरामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. यह भी पढ़े: IND Vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: इन भारतीय धुरंधरों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट
निकोलस पूरन ने ही आखिरी ओवरों में अकेले किला लड़ाते हुए 22 गेंद में 40 रन बनाये. उन्होंने चार छक्के और एक चौका जड़कर वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया.टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए रोस्टन चेस ने 39 रन बनाये.बांग्लादेश के लिये स्पिनर महेदी हसन और तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम तथा मुस्ताफिजूर रहमान ने क्रमश: 27, 20 और 43 रन देकर दो दो विकेट लिये.
स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वेस्टइंडीज के संघर्ष से वाकिफ बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने आफ स्पिनर हसन से ही गेंदबाजी का आगाज कराया जिससे कैरेबियाई टीम दबाव में आ गई. दोनों टीमों के लिये यह करो या मरो का मुकाबला है.तेज गेंदबाजों से कुछ ओवर डलवाने के बाद उन्होंने पांचवें ओवर में फिर स्पिनर को बुलाया और इसका फायदा मिला जब हसन ने क्रिस गेल (चार) का बड़ा विकेट लिये. बांग्लादेश ने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट लिये.
अगले ओवर में हसन ने शिमरोन हेटमायेर (नौ) को पवेलियन भेजा.कीरोन पोलार्ड (नाबाद 14) और चेस ने पारी को संभालने की कोशिश की. पोलार्ड 13वें ओवर में फिटनेस समस्या के कारण मैदान से चले गए. उनके बाहर जाने का कारण पता नहीं चल सका है लेकिन वह आखिरी ओवर में आये और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा.
इससे पहले आंद्रे रसेल खाता खोले बिना ही रन आउट हो गए. बांग्लादेश ने चेस को जीवनदान दिया जब डीप मिडविकेट पर हसन ने उनका कैच छोड़ा. इससे पहले पूरन को स्टम्प आउट करने का मौका भी गंवाया. चेस और पूरन ने 15वें ओवर में 14 रन निकाले. पूरन ने शाकिब अल हसन को लगातार दो छक्के लगाये.जैसन होल्डर ने भी पांच गेंद में 15 रन जोड़े.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)