मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अपना दूसरा मैच रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम है. टीम इंडिया अगर ये मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से बाहर होने का संकट भी आ सकता है. ऐसे में टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी.टीम इंडिया के लिए ये मैच आसान नहीं होगा क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कभी भी न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के लिए खुशखबरी, भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम में शामिल हुए घातक गेंदबाज एडम मिल्ने
टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद ही अहम होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया को ये मैच किसी भी हालत में जीतना जरूरी हैं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. फैंस की उम्मीदें एक बार फिर उनके दो सबसे बड़े मैच विनर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहेगी.
इन बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए है सबसे ज्यादा रन-
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं हैं. अय्यर को रिजर्व की सूची में रखा गया है. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 182 रन बनाए हैं. कीवी के खिलाफ अय्यर का सर्वोच्च स्कोर 58 नाबाद रहा है.
एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 T20 पारियों में 223 रन बनाए हैं.
केएल राहुल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड हैं. राहुल ने पांच पारियों में 224 रन बनाए हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में 300 रन बनाने हैं.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 पारियों में 137.95 के स्ट्राइक रेट से 338 रन जड़ें हैं.
बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.