देश की खबरें | पातालगंगा के निकट भारी भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद

गोपेश्वर, 10 जुलाई उत्तराखंड में पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच पातालगंगा के पास बुधवार को एक बार फिर भारी भूस्खलन हो जाने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही के लिए एक बार फिर बंद हो गया।

भूस्खलन के कारण मलबों और धूल-मिट्टी का एक बड़ा गुबार उठा।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक, बुधवार को पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे बिना बारिश के पातालगंगा में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खिसक कर नीचे आ गया।

भूस्खलन के कारण पहाड़ी पर से भारी मात्रा में मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक सुरंग के मुहाने पर आ गिरा, जिससे सुरंग को नुकसान पहुंचा।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पहले भी पिछले कुछ दिनों तक भूस्खलन के मलबे के कारण बंद रहा। इस सुरंग का निर्माण कुछ साल पहले इलाके में लगातार होने वाले भूस्खलन को देखते हुए किया गया था।

सुरंग के ठीक सामने अलकनंदा नदी के दूसरी ओर स्थित लांजी गांव के निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि भूस्खलन इतना शक्तिशाली था कि कुछ सेकंड के लिए पूरी अलकनंदा और पाताल गंगा घाटी हिल उठी।

बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान के लिए जा रहे लोग डर गये लेकिन वे भी भूस्खलन के बाद हवा में उठते धूल और मलबे के विशाल गुबार को देखने के लिए खुद को नहीं रोक पाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)