Child Abduction Case: एक और आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ महीने की बच्ची को छुड़ाया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

मुंबई, 29 अक्टूबर : मुंबई पुलिस ने दो महीने की बच्ची के अपहरण के मामले में मध्य मुंबई के सायन इलाके से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक अन्य शिशु को छुड़ाया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान थाने की टीम ने शुक्रवार को संतोष धूमले (30) को धारावी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी पहले मध्य मुंबई के एक निगम अस्पताल में पैरामेडिकल कर्मी के रूप में काम करता था.

पुलिस ने बुधवार को दक्षिण मुंबई से कथित रूप से अगवा की गई दो महीने की एक बच्ची को छुड़ाया था और मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया था. लोकमान्य तिलक मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के निकट फुटपाथ से बुधवार तड़के एक बच्ची का अपहरण करने वाले दंपति से पूछताछ में धूमले का नाम सामने आया था. मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने प्रेसवार्ता के बाद बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया. यह भी पढ़ें : सीईसी ने जानबूझकर गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की: अशोक गहलोत

अधिकारी ने बताया कि दंपति की गिरफ्तारी के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और धूमले को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि धूमले के कब्जे से एक और बच्ची को छुड़ाया गया है. अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि धूमले ने आरोपी दंपति को बच्चे के अपहरण के लिए 60 हजार रुपये की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.