खेल की खबरें | अजहर अली का अर्धशतक, पाकिस्तान के पांच विकेट पर 158 रन

चाय के समय अजहर 82 रन बनाकर खेल रहे थे। वह मोहम्मद रिजवान के साथ छठे विकेट के लिए 83 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। रिजवान 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये दोनों उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब टीम 75 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन बनाने के बाद घोषित की थी जिससे पाकिस्तान की टीम अब भी 425 रन से पीछे है।

यह भी पढ़े | Saqlain Mushtaq ने कहा- BCCI ने धोनी के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया.

पाकिस्तान ने दूसरे सत्र में फवाद आलम (21) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। आफ स्पिनर डोम बेस की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका शानदार कैच लपका। इस श्रृंखला में हालांकि विकेटकीपिंग के लिए बटलर को आलोचना का सामना करना पड़ा है।

अजहर अपनी इस पारी के दौरान 43 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बने।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: UAE के लिए रवाना हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम, शिखर धवन ने साथी खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर.

वर्षा से प्रभावित सुबह के सत्र में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक और विकेट चटकाकर लंच तक पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 41 रन किया और अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 597 तक पहुंचाई।

शनिवार को तीन विकेट चटकाने वाले एंडरसन ने असद शाफिक (05) को पहली स्लिप में कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराया जिससे पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 30 रन हो गया।

इसके तुरंद बाद बारिश आ गई और खिलाड़ियों को वापस लौटना पड़ा। थोड़ी देर में खेल दोबारा शुरू हुआ लेकिन आधे घंटे बाद तेज बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोकना पड़ा और लंच का विश्राम जल्दी लेना पड़ा।

एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने चटकाए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)