Ayodhya: पुलिस निरीक्षक का शव रहस्यमय परिस्थिति में उसके किराए के मकान में फंदे से लटकता मिला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 15 सितंबर : अयोध्या में तैनात एक पुलिस निरीक्षक का शव थाने के सामने बने किराए के अपार्टमेंट में बुधवार को फंदे से लटकता मिला. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के पूराकलंदर थाने में तैनात ओंकारनाथ (46) का शव मैनुद्दीनपुर गांव में थाने के ठीक सामने स्थित उनके किराए के मकान में फांसी पर लटकता पाया गया.

उन्होंने बताया कि ओंकार नाथ को कुछ ही दिन पहले निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली थी उनका तबादला फैजाबाद थाने में निरीक्षक के तौर पर किया गया था, जहां उन्हें आज ही शाम को कार्यभार ग्रहण करना था.सूत्रों के मुताबिक वह संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे. यह भी पढ़ें : UP मे हैवानियत की हदें पार! इलाज के दौरान डॉक्टर ने दलित नाबालिक से किया दुष्कर्म

ओंकार नाथ के मकान मालिक अर्जुन सिंह ने पुलिस को बताया कि आज सुबह जब उसने ओंकार नाथ के घर का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उसने पुलिस को सूचना दी. अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.