Thane Shocker: ठाणे में महिला और उसके पिता पर हमला करने के आरोप में ऑटो चालक गिरफ्तार

ठाणे, 15 फरवरी : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ऑटो चालक को एक महिला के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक बात करने और उसके तथा उसके पिता के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को भिवंडी शहर में हुई और इस सिलसिले में शुक्रवार को आरोपी साहिल पठान को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि महिला रात करीब आठ बजे अपने पिता के साथ नवी वस्ती इलाके में घूम रही थी तभी पठान ने कथित तौर पर महिला के लिए अनुचित टिप्पणी की और उसे पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि जब महिला के पिता ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू, काउंटिंग के लिए लगाए गए 114 टेबल

पठान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 118(1) (खतरनाक तरीकों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.