छठी वरीयता प्राप्त ओन्स जाबेउर और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी हालांकि यहां रूस की दो युवा खिलाड़ियों से हारकर बाहर हो गई।
जोकोविच ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 6 . 3, 4 . 6, 7 . 6, 6 . 3 से मात दी । मैच के चौथे सेट में स्थानीय खिलाड़ी का समर्थन कर रहे एक दर्शक से उनकी बहस भी हो गई थी । मैच जीतने के बाद उन्होंने दर्शकों की ओर मुंह करके जश्न का इशारा किया ।
महिला वर्ग में गॉफ ने हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी कैरोलिन डोलेहाइड को 7-6 (6), 6-2 से हराया। उनका अगला मुकाबला अमेरिका की एक अन्य खिलाड़ी एलिसिया पार्क्स से होगा, जिन्होंने 32वीं रैंकिंग की खिलाड़ी लेयला फर्नांडीज पर 7-5, 6-4 से जीत दर्ज करके पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
पिछले साल विंबलडन में उपविजेता रही जाबेउर ने दूसरे दौर के मैच में कई बेजा गलतियां की। उन्हें 16 वर्षीय मीरा एंड्रीवा ने 54 मिनट में 6-0, 6-2 से पराजित किया। एंड्रीवा पिछले साल जूनियर वर्ग के फाइनल में पहुंची थी।
एंड्रीवा ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं मैच से पहले वास्तव में काफी नर्वस थी क्योंकि ओन्स जिस तरह से खेलती हैं उससे मैं प्रेरणा लेती हूं। डब्ल्यूटीए टूर में खेलने से पहले ही मैं उसके मैच देखा करती थी और अब मुझे उसके खिलाफ खेलने का मौका मिला।’’
यह लगातार दूसरा मौका है जबकि जाबेउर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई।
इस टूर्नामेंट में 2018 में चैंपियन बनने वाली वोज्नियाकी को 20 वर्षीय मारिया टोमाफीवा ने 1-6, 6-4, 6-1 से हराया। टोमाफीवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेल रही है। दो बच्चों की मां वोज्नियाकी ने पिछले साल डब्ल्यूटीए टूर में वापसी की थी।
महिला वर्ग के अन्य मैचों में दसवीं वरीयता प्राप्त बीट्रिज़ हद्दाद माइया ने पिछले साल की जूनियर चैंपियन एलिना कोर्निवा को 6-1, 6-2 से हराया, जबकि अमांडा अनिसिमोवा ने सात महीने के मानसिक स्वास्थ्य ब्रेक के बाद नादिया पोडोरोस्का पर 6-2, 6-3 से जीत के साथ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
सुबह बारिश के कारण बाहरी कोर्ट पर होने वाले कई मैच समय पर शुरू नहीं हो पाए। केवल उन्हीं कोर्ट पर मैच शुरू हो पाए जिनमें छत है।
पुरुष वर्ग में मार्गरेट कोर्ट एरेना में खेले गए मैच में चौथी वरीयता प्राप्त यानिक सिनर ने जेस्पर डी जोंग को 6-2, 6-2, 6-2 से हराया।
ऑस्ट्रेलिया के 10वीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर ने माटेओ अर्नाल्डी को 6-3, 6-0, 6-3 से पराजित किया। डी मिनौर का अगला मुकाबला इटली के क्वालीफायर फ्लेवियो कोबोली से होगा जिन्होंने पावेल कोटोव को 7-5, 6-3, 5-7, 6-2 से हराया।
पुरुष वर्ग से तीसरे दौर में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में 12वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज भी शामिल हैं। उन्होंने बेन शेल्टन् को 6 . 4, 6 . 1, 3 . 6, 7 . 6 से मात दी ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)