300 People Missing From Boats To Spain: सेनेगल से तीन नौकाओं में स्पेन जा रहे कम से कम 300 लोग लापता- सहायता समूह
Missing (1) (Photo credit: Twitter)

वॉकिंग बॉर्डर्स (कैमिनैन्डो फ्रंटर्स) की समन्वयक हेलेना मैलेनो गारजोन ने बताया कि दो नौका 23 जून को एमबौर शहर से लगभग 100 लोगों को लेकर रवाना हुई थीं और तीसरी नौका चार दिन बाद लगभग 200 लोगों के साथ दक्षिणी शहर काफाउंटिन से रवाना हुई. उन्होंने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात उन लोगों को ढूंढना है। समुद्र में कई लोग लापता हैं, यह सामान्य नहीं है, हमें उनकी तलाश के लिए और विमानों की जरूरत है.’’ यह भी पढ़ें: स्पैनिश कैनरी द्वीप समूह के पास 300 आप्रवासी लापता

गारजोन ने कहा कि नौकाओं के रवाना होने के बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. स्पेन और सेनेगल के अधिकारियों ने अभी मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वॉकिंग बॉर्डर्स के अनुसार अटलांटिक महासागर के जरिए प्रवासन मार्ग दुनिया के सबसे खतरनाक मार्गों में से एक है, जिसमें इस वर्ष की पहली छमाही में लगभग 800 लोग मारे गए या लापता हो गए.

स्पेन के गृह मंत्रालय के अनुसार, हाल के वर्षों में कैनरी द्वीप स्पेन पहुंचने की कोशिश करने वाले लोगों के लिए मुख्य स्थलों में से एक बन गया है. यहां 2020 में 23,000 से अधिक प्रवासियों का आगमन हुआ. इस वर्ष के शुरुआती छह महीनों में 7,000 से अधिक प्रवासी और शरणार्थी कैनरी पहुंचे.

स्पेन के सहायता समूह ने कहा कि नौकाएं मुख्य रूप से मोरक्को, पश्चिमी सहारा और मॉरिटानिया से आती हैं, सेनेगल से कम ही आती हैं. हालांकि, जून के बाद से सेनेगल से कम से कम 19 नौकाएं कैनरी द्वीप समूह में आ चुकी हैं.

देशों की खस्ताहाल अर्थव्यवस्थाएं, नौकरियों की कमी, चरमपंथी हिंसा, राजनीतिक अशांति और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव जैसे कई कारकों की वजह से लोग घर बार छोड़कर कैनरी तक पहुंचने के लिए भीड़-भाड़ वाली नौकाओं से यात्रा करते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)