गुवाहाटी, छह जनवरी असम के दिमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर जाने से कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घटना जिले के उमरांगसो के 3 किलो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में हुई।
खदान के कर्मियों के अनुसार, इसके अंदर लगभग 15 श्रमिक थे। हालांकि, अधिकारियों ने संख्या की पुष्टि नहीं की है।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उमरांगसो से परेशान करने वाली खबर है, जहां श्रमिक कोयला खदान में फंस गए हैं। सटीक संख्या और स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं है। जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।’’
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना की मदद मांगी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी राहत और बचाव के प्रयास में सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।’’
दिमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक मयंक झा ने संवाददाताओं को बताया कि खदान में कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)