गुवाहाटी, 04 सितंबर: असम के बजाली जिले में वसूली के एक मामले के संबंध में सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया गया और इसके साथ ही मामले में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या नौ हो गयी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह ने एक सितंबर को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि अगस्त के पहले सप्ताह में ‘‘बजाली जिले के कुछ पुलिकर्मियों द्वारा रुपये की मांग किए जाने के संबंध में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था.’’
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बजाली के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (एसपी) को गिरफ्तार किया जबकि रविवार रात को उनके आवास की तलाशी भी ली गयी. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को भी गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी ने पिछले सप्ताह प्राथमिकी में डीएसपी को नामजद किया था. उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या नौ हो गयी है. जो लोग पहले ही हिरासत में हैं उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), उनके पति और चार अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। ये सभी बजाली जिले में तैनात थे. मामले में एक नागरिक को भी पकड़ा गया है.
डीजीपी ने बताया कि वसूली मामले में गिरफ्तार लोगों से शीर्ष पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. ये गिरफ्तारियां एक पुलिस उपाधीक्षक और दो उप-निरीक्षकों सहित बजाली के सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को दर्ज आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के मामले के संबंध में की गईं. शिकायत दर्ज किए जाने के फौरन बाद बजाली के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है.
डीजीपी ने पिछले सप्ताह बताया था कि ‘‘शिकायत प्रथम दृष्टया सही’’ पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा था कि जनता के साथ दुर्व्यवहार करते पाए जाने वाले किसी भी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पूरा अधिकार दिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)