गुवाहाटी, 13 अप्रैल दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ एक अन्य व्यक्ति असम में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है,। इसे मिला कर प्रदेश में कोविड—19 के कुल मरीजों की संख्या बढ कर 30 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने इसकी जानकारी दी ।
सरमा ने बताया कि 30 संक्रमितों में से 29 मामले निजामुद्दीन में पिछले माह हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम से संबंधित हैं । उन्होंने बताया कि इनमें से एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
सरमा ने बताया कि इन सभी मरीजों एवं उनके संपर्क में आये लोगों को या तो पृथकवास में भेज दिया गया है या अलग रखा गया है।
मंत्री ने यंहा संवाददाता सम्मेलन में कहा, '‘तबलीगी जमात के आयोजन से जुडे प्रत्येक व्यक्ति को हम पृथकवास में रखने में सक्षम हैं।'
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति सोमवार को कोरोना संक्रमित पाया गया है वह धुबरी से है और जिले से यह तीसरा व्यक्ति है जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है । ये सभी तबलीगी जमात मरकज से संबंधित हैं ।
संक्रमित व्यक्ति 35 साल का है और वह 21 मार्च को विमान से वापस असम लौटा था और बस से धुबरी गया था । उसने अधिकारियों को अपनी यात्रा और निजामुद्दीन जाने के बारे में सूचित किया था ।
पहले उसे पृथकवास में रखा गया था, लेकिन बाद में लक्षण दिखने के बाद बरपेटा मेडिकल कालेज अस्पताल में एकांतवास में भेज दिया गया । उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे यहां महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में भेज दिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)