देश की खबरें | असम: 78 एकड़ सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू

उत्तरी लखीमपुर, तीन जुलाई असम के लखीमपुर जिले में बृहस्पतिवार को 235 बीघा (लगभग 78 एकड़) भूमि को कथित अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाए गए एक अभियान से करीब 220 परिवार प्रभावित हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लखीमपुर के जिला आयुक्त प्रणब जीत काकोटी ने बताया कि प्रशासन सुबह से ही तीन विलेज ग्राजिंग रिजर्व (वीजीआर) सहित चार स्थानों पर उचित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभियान चला रहा है।

उन्होंने दावा किया, “हमने 29 जून को परिवारों को नोटिस दिया था और उनसे कब्जे वाली भूमि के लिए सहायक दस्तावेज पेश करने को कहा था। हालांकि, वे कोई भी कागजात दिखाने में विफल रहे। इसलिए हमने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है।”

करीब 400 सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी, 21 बुलडोजर और उत्खनन मशीनों की मदद से देबेरा डोलोनी, सिरिंगसुक, धाकुआखोनिया और रांग चाली में अभियान जारी है। काकोटी ने बताया, “इस अभियान के तहत कुल क्षेत्रफल करीब 235 बीघा पर कार्रवाई की जा रही है। 218 परिवारों ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा है।”

उन्होंने बताया कि अभियान अगले कुछ घंटों में पूरा हो जाएगा और जमीन को खाली करने के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 218 परिवारों में से 25 आदिवासी समुदायों के हैं जबकि बाकी बंगाली भाषी मुसलमान हैं।

उन्होंने बताया, “सरकार ने 25 स्थानीय परिवारों को किसी अन्य स्थान पर भूमि आवंटित करने का निर्णय लिया है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)