कोलकाता, 14 सितंबर आरजी कर मुद्दे पर गतिरोध को दूर करने के लिए प्रस्तावित वार्ता शनिवार को विफल होने के बीच प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील पर वे सीधे प्रसारण की अपनी मांग से पीछे हटते हुए बैठक में शामिल होने पर सहमत हो गये थे लेकिन उन्हें ‘‘असंवेदनशील तरीके से’’ कार्यक्रम स्थल से चले जाने को कहा गया।
मुख्यमंत्री आवास से जाने से पहले एक आंदोलनकारी डॉक्टर ने कहा कि वे सीधा प्रसारण या वीडियो रिकार्डिंग के बिना ही बैठक में शामिल होने पर राजी हो गये थे जेसा कि बनर्जी ने अनुरोध किया था।
यह वार्ता मुख्यमंत्री निवास में रखी गयी थी।
इन डॉक्टर ने कहा, ‘‘ जब हम यहां आये थे तब हमने वार्ता की वीडियो रिकार्डिंग या सीधे प्रसारण की मांग की थी। हमें उसकी अनुमति नहीं दी गयी। तब मुख्यमंत्री बाहर आयीं और उन्होंने यह वादा करते हुए हमसे वार्ता में शामिल होने की अपील की कि हमें बैठक का पूरा विवरण मिलेगा। हमने आपस में इस प्रस्ताव पर चर्चा की और हम बिना सीधे प्रसारण या वीडियो रिकार्डिंग के बैठक में शामिल होने पर राजी हो गये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को यह बात बताई तो हमें वहां से चले जाने को कहा गया क्योंकि बहुत देर हो चुकी थी और वे तीन घंटे से हमारा इंतजार कर रहे थे। हमें असंवेदनशील तरीके से वहां से चले जाने को कहा गया।’’
कैमरे के सामने आंखों में आंसू लिये एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि इस घटना से राज्य सरकार की ‘असली मंशा’ सामने आयी।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह दर्शाता है कि इस वार्ता के प्रति कौन गंभीर नहीं है।’’
जूनियर डॉक्टरों ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें नजर आ रहा है कि भट्टाचार्य उनसे वहां से चले जाने को कह रही हैं क्योंकि काफी देर हो चुकी हैं।
वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘....हम तीन घंटे से इंतज़ार कर रहे हैं पर आप लोग अन्दर नहीं आए। अब बहुत देर हो चुकी है।’’
इस वीडियो की प्रमाणिकता की ‘पीटीआई-’ स्वतंत्र रूप पुष्टि नहीं कर सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)