नयी दिल्ली, 27 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से अनुरोध किया है कि वह विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल को विशेष सत्र बुलाने और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से लंबित कैग रिपोर्ट पेश करने को कहें।
गुप्ता के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि गुप्ता ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दावा किया गया कि सरकार पिछले वर्षों के ‘परफॉर्मेंस ऑडिट’ पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 14 रिपोर्ट रोके हुए है।
गुप्ता के आरोपों पर सत्तारूढ़ दल आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
गुप्ता ने कहा कि भाजपा की लगातार मांग के बावजूद आप सरकार ने इन रिपोर्ट को पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुलाया। गुप्ता ने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि वे विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दें कि वह यह सुनिश्चित करें कि ये रिपोर्ट विधानसभा में शीघ्र प्रस्तुत की जाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों द्वारा दायर याचिका और दिल्ली उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के कारण मुख्यमंत्री आतिशी को 24 दिसंबर को लंबित सीएजी ऑडिट रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को भेजने के लिए बाध्य होना पड़ा।
भाजपा नेता ने कहा कि उसके बाद से कोई प्रगति नहीं हुई, परिणामस्वरूप भाजपा विधायक दल ने उच्च न्यायालय में एक और याचिका दायर की जिसमें अध्यक्ष को रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्देश देने की मांग की गई।
उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्पीकर को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। गुप्ता ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई नौ जनवरी 2025 को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)