एएसआई, आबकारी निरीक्षक और चालक रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

जयपुर/बीकानेर, 15 मार्च: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के एक दल ने रविवार को श्रीगंगानगर के सदर थाने में तैनात आरोपी सहायक उप निरीक्षक पुलिस और बीकानेर के आबकारी निरीक्षक और चालक को कथित रिश्वतखोरी (Bribery) के मामले में गिरफ्तार किया है.

श्रीगंगानगर ब्यूरो के उपाधीक्षक बेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि परिवादी 11 मार्च को सदर थाने में तैनात एएसआई आरोपी बालुराम से उसके विरूद्ध पेश परिवाद पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के लिये मिला था. आरोपी एएसआई ने परिवादी से खर्च पानी के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. यह भी पढ़े:  Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में महिला के उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपी एएसआई बालुराम ने शनिवार को सत्यापन के दौरान एक हजार रुपये प्राप्त कर लिये थे. आरोपी को रविवार को शेष राशि में से 2000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.

बीकानेर में ब्यूरो के एक अन्य दल ने आबकारी निरीक्षक एवं उसके चालक को 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथो गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी आबकारी निरीक्षक राणूसिंह ने अपने चालक धनपत राम के माध्यम ये परिवादी से प्रतिमाह सात हजार रुपये के हिसाब से दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक चार माह के कुल 28 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

उन्होंने बताया कि रविवार को आबकारी निरीक्षक आरोपी राणूसिंह एवं चालक धनपत राम को परिवादी से 28 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है. आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.