फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत के दस्तावेज मुम्बई के आर्थर रोड जेल के प्रशासन को मिल गए है. आर्यन खान जल्द रिहा हो सकते हैं. आपको याद दिला दें कि आर्यन को गुरुवार को जमानत मिली थी मगर कागजी कार्रवाई में वक्त लग. उनकी रिहाई के कागजात शुक्रवार को तय समय-सीमा के भीतर जेल अधिकारियों को प्राप्त नहीं हुए इस वजह से वे शुक्रवार को कैद से बाहर नहीं आ सके.
उधर उच्च न्यायालय ने आर्यन की जमानत के लिए 14 शर्तें लागू की हैं जिनमें एक लाख रुपये के निजी मुचलके का भुगतान और यहां एनसीबी दफ्तर में हर सप्ताह हाजिरी लगाना शामिल है.
क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में गिरफ्तारी के 25 दिन बाद बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय ने आर्यन को जमानत दी थी. शुक्रवार शाम को एक विशेष अदालत ने आर्यन के लिए रिहाई मेमो जारी किया, लेकिन उनके वकील समय-सीमा के अंदर कागजात जेल अधिकारियों तक नहीं पहुंचा सके.
स्वापक एवं मन:प्रभावी पदार्थों की रोकथाम से जुड़े एनडीपीएस कानून से संबंधित मामलों में सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के समक्ष शाहरुख की दोस्त और अभिनेत्री जूही चावला 23 वर्षीय आर्यन के लिए जमानतदार के तौर पर पहुंचीं.