देश की खबरें | अरुणाचल में रिकॉर्ड 221 नये मामले, कोविड-19 मरीजों की संख्या 5,402 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, नौ सितंबर अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 221 नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों में 59 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है।

यह भी पढ़े | CM योगी की महिलाओं को सौगात, ‘टेक होम राशन’ के लिए UN के साथ हुआ समझौता.

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने बताया कि संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 5,402 हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि पापुमपारे जिले में सबसे ज्यादा 66 नये मामले सामने आए। इसके बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 60, पूर्वी सियांग से 21 और पश्चिमी सियांग से 14 नये मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने अवैध निर्माण को लेकर कंगना रनौत के ऑफिस पर चलाया बुलडोजर.

इससे पहले राज्य में तीन सितंबर को कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 214 मामले सामने आए थे।

अधिकारी ने कहा, “आईटीबीपी के 47 कर्मी,छह पुलिसकर्मी, तीन आईआरबी कर्मी, दो सैन्य कर्मी और असम राइफल्स का एक जवान नये मरीजों में शामिल है।” साथ ही बताया कि दो स्वास्थ्य कर्मी और सीमा सड़क संगठन के तीन कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी कामेंग जिले के बोमदिला जनरल अस्पताल से ईटानगर के एक अस्पताल में भेजे जाने के दौरान 41 वर्षीय कोविड मरीज की मौत हो गई।

जाम्पा ने कहा कि 127 और लोग इस संक्रमण से उबरे और राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 69.42 प्रतिशत है।

अरुणाचल प्रदेश में अब 1,670 मरीजों का इस बीमारी के लिए इलाज चल रहा है जबकि 3,723 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं और नौ लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

जाम्पा ने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में 304 लोगों का संक्रमण के लिए अब भी इलाज चल रहा है। इसके बाद पश्चिम कामेंग जिले में 213, पापुमपरे में 187, पूर्वी सियांग में 170 और पश्चिमी कामेंग में 117 लोगों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 1,91,632 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जिसमें से 3,197 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)