नयी दिल्ली, 8 सितंबर : अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि.(बीपीसीएल) के नये चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि सरकार बीपीसीएल के निजीकरण की तैयारी कर रही है. इसके अलावा वी रामकृष्ण गुप्ता देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम विपणन कंपनी के नए निदेशक (वित्त) होंगे. सरकार की ओर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने इस साल मई में सिंह को इस पद के लिए चुना था. यह पद अगस्त, 2020 में डी राजकुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुआ था.
शुरुआत में यह माना जा रहा था कि सरकार चाहती है कि बीपीसीएल के नए चेयरमैन का नाम कंपनी के निजीकरण के बाद नए प्रबंधन के आने के पश्चात किया जाए. पीईएसबी ने 10 मई को संभावित उम्मीदवारों का इस पद के लिए साक्षात्कार लेने के बाद सिंह का चयन किया. इससे पहले वह बीपीसीएल के निदेशक (विपणन) थे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इससे पहले इसी सप्ताह उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी. उसके बाद सिंह ने बीपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रब्रंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है. सरकार बीपीसीएल में अपनी समूची 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी रणनीतिक खरीदार को बेच रही है. अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह सहित तीन समूहों ने बीपीसीएल की हिस्सेदारी के अधिग्रहण में रुचि दिखाई. यह भी पढ़ें : West Bengal: पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर फेंके गए बम, जांच जारी
बीपीसीएल ने बयान में कहा कि सिंह के पास तेल एवं गैस उद्योग का 36 साल से अधिक का अनुभव है. वह बीपीसीएल और गेल (इंडिया) लि. के शहर गैस संयुक्त उद्यम इंद्रप्रस्थ गैस लि. के चेयरमैन भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह बीपीसीएल की अनुषंगी भारत गैस रिसोर्सेज के निदेशक मंडल में भी रहे हैं. वहीं रामकृष्ण निदेशक वित्त के पद पर पदोन्नति से पहले कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) थे. गुप्ता ने एन विजयगोपाल का स्थान लिया है, जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हैं.