देश की खबरें | पच्चीस से अधिक वारदातों में वांछित अपराधी मुठभेड़ के बाद दिल्ली के शाहदरा से गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 23 जून दिल्ली में 25 से अधिक अपराधों में वांछित बदमाश को पुलिस ने शाहदरा क्षेत्र में गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बदमाश (36) पर मकोका के तहत भी मामला दर्ज है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान खजूरी खास स्थित राम कॉलोनी निवासी रशीद के रूप में की गई है।

यह भी पढ़े | कोरोना एके चंडीगढ़ में अब तक 415 मामले पाए गए: 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने बताया कि रशीद पर खजूरी खास पुलिस थाने में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत एक मामला दर्ज है।

उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात को गश्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक सुखबीर को गोपनीय सूचना मिली कि रशीद गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास पुस्ता रोड से गाजियाबाद स्थित लोनी जाने वाला है।

यह भी पढ़े | पंजाब सरकार का बड़ा फैसला- राज्य के मैरिज हॉल, रेस्ट्रॉन्ट और होटलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की दी इजाजत.

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) अमित कुमार ने कहा कि जब पुलिस ने गीता कॉलोनी के पास पुस्ता रोड पहुंच कर संदिग्ध वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी लेनी शुरू की तब एक वाहन से आरोपी ने गोली चलाना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में आरोपी को दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि उसे हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, देसी पिस्तौल और 18 कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि रशीद पर छिनैती, लूट, हत्या के प्रयास समेत 25 मामले दर्ज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)