देश की खबरें | वित्त मंत्रालय में नौकरी दिलाने के बहाने पूर्व सहकर्मी को ठगने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर दिल्ली में वित्त मंत्रालय में नौकरी दिलाने के बहाने कथित रूप से पूर्व सहकर्मी को ठगने वाले 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान शाहदरा के ब्रह्मपुरी निवासी गौरव दत्त के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | Man Killed wife, 1-year-old Daughter in Rewa District: मध्य प्रदेश के रीवा में हैवान पति ने पत्नी और एक साल की बच्ची की हत्या, लाश के 22 टुकड़े.

पुलिस ने कहा कि सरिता विहार के निवासी मुकुल अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने इस संबंध बृहस्पतिवार को जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि 2015 में एक दूरसंचार कंपनी के कॉल सेंटर में काम करने के दौरान वह दत्त के संपर्क में आया था। कुछ समय बाद उसने नौकरी छोड़ दी। 2019 में सोशल मीडिया के जरिये दोनों एक बार फिर संपर्क में आए।

यह भी पढ़े | Jet Airways: क्या जेट एयरवेज की होगी वापसी? Karlock Capital-Murari Jalan की संकल्प योजना को लेनदारों की समिति ने दी हरी झंडी.

अधिकारी ने कहा कि एक बार बातचीत के दौरान अग्रवाल ने दत्त से पूछा कि वह क्या कर रहा है, तो आरोपी ने कहा कि वह वित्त मंत्रालय में काम करता है और उसे सहायक की नौकरी दिला सकता है। इसके लिये आरोपी ने अग्रवाल को 40 हजार रुपये देने के लिये कहा।

पुलिस ने कहा कि अग्रवाल ने आरोपी को अपने दस्तावेज और 10 हजार रुपये एडवांस दिये। इसके बाद आरोपी पीड़ित से और पैसे मांगने लगा। अग्रवाल ने दत्त को कुल 1,54,000 रुपये दे दिये।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुमार ज्ञानेश ने कहा , ''बृहस्पतिवार को दत्त जैतपुर के रघुनाथ बाजार में अग्रवाल की दुकान पर आया और 3,000 रुपये और मांगे, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़कर पुलिस को बुला लिया।''

ज्ञानेश ने कहा कि पूछताछ के दौरान दत्त ने बताया कि उसने 1,50,000 रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन उसे चुका नहीं पा रहा था। उसे पैसे की सख्त जरूरत थी तो उसने अपने पूर्व सहकर्मी को ठग लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)