देश की खबरें | करीब 40 कांग्रेस और निर्दलीय विधायक उदयपुर रवाना

जयपुर, दो जून राजस्थान में राज्यसभा कर चार सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस के करीब 40 और कुछ निर्दलीय विधायक एक साथ रहने के लिये बृहस्पतिवार को बस से उदयपुर के लिये रवाना हुए।

सभी विधायक एक लक्जरी बस से सिविल लाईंस स्थित मुख्यमंत्री निवास से शाम पांच बजे उदयपुर के लिये रवाना हुए। बस के पीछे पुलिस जाप्ता भी साथ जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले विधायकों और अन्य नेताओं को लंच के लिये मुख्यमंत्री निवास पर बुलाया गया था। लंच के बाद विधायक बस में सवार होकर उदयपुर के लिये रवाना हुए।

कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को उदयपुर की एक होटल में शिफ्ट करने का निर्णय किया है। भाजपा ने अधिकारिक उम्मीदवार उतारा है और निर्दलीय उम्मीदवार मीडिया कारोबारी सुभाष चद्रा को समर्थन दे रही है।

कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं।

राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)