अयोध्या, 11 जून: राम जन्म भूमि स्थल पर बुधवार को शिव मंदिर में पुजारियों ने रूद्राभिषेक किया, लेकिन इस अवसर पर श्री राम जन्म (Ram Janmabhoomi) भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे. उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह के प्रारंभ में घोषणा की गई थी कि रूद्राभिषेक के बाद प्रस्तावित राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. कुबेर टीला मंदिर में रूद्राभिषेक में शामिल हुए महंत कमल नयन दास ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिये पूजा अर्चना की.
कमल नयन दास को महंत नृत्य गोपाल दास का प्रवक्ता बताया जाता है. महंत नृत्य गोपाल दास राम मंदिर न्यास के प्रमुख हैं. उच्चतम न्यायालय के पिछले साल आये ऐतिहासिक फैसले के बाद मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी इस न्यास को सौंपी गई है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को, कमल नयन दास ने घोषणा की थी कि रूद्राभिषेक के बाद प्रस्तावित राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
Rudrabhishek was performed to Lord Shiva At Kuber Tila in Sri Ram Janmabhoomi premises before the start of the construction of #RamMandir. The tradition that started with Lord Rama in tretayuga is continued by his devotees in Kaliyuga. 🧡🙏🏼#Ayodhya #SanathanaDharma #JaiSriRam pic.twitter.com/eeyITNMgtU
— Srinivas Jayaprakash 🇮🇳 (@CustosLegis_Jay) June 10, 2020
उन्होंने उस वक्त कहा था, "धार्मिक समारोह दो घंटे तक चलेगा और उसके बाद मंदिर के ढांचे के लिये आधारशिला रखे जाने के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा." हालांकि, बुधवार को जब वह महंत नृत्य गोपाल दास के प्रतिनिधि के रूप में प्रार्थना करने के शिव मंदिर गये, तब श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का कोई सदस्य उपस्थित नहीं था.
महंत ने कहा कि उनके साथ मणि राम छावनी मंदिर के पुजारी भी थे. यह नृत्य गोपाल दास का धार्मिक स्थान (सीट) है, जिसका वह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने पीटीआई- से कहा, "मणि राम छावनी मंदिर के अनुयायियों के साथ मैं राम जन्म भूमि परिसर गया और रूद्राभिषेक किया तथा मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिये भगवान शिव की पूजा अर्चना की."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)