विदेश की खबरें | ब्रिटिश विदेश मंत्री से किसानों के मानवाधिकार मुद्दों को भारतीय नेतृत्व के समक्ष उठाने की अपील

लंदन, 14 दिसंबर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब से इस सप्ताह नयी दिल्ली की उनकी निर्धरित यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष के साथ वार्ता में भारत में किसानों के प्रदर्शन के संबंध में मानवाधिकार के मुद्दों को उठाने की अपील की गयी है। उससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों में भारत के प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में सप्ताहांत में प्रदर्शन किया गया था।

लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के नेता ई डेवी ने कहा कि कृषि सुधार नीतियां भारतीय घरेलू राजनीति का मामला है, लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध ‘सैन्यीकृत पुलिस’ का इस्तेमाल कुछ चिंता की बात जरूर है।

यह भी पढ़े | New Variant of COVID-19: ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी Matt Hancock ने कहा, नए कोरोना के संस्करण की वजह से तेजी से फैल रही हैं महामारी.

डेवी ने कहा, ‘‘ (वैसे तो हम) दूसरे देश, दूसरी सरकार के यह जानने के अधिकार का (हम) सम्मान करते हैं कि उनकी नीति क्या हो, (लेकिन हमारा मानना है) किसी भी देश के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करना ही होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जब कोई सरकार कोई विवादास्पद कानून रख रही हो, खासकर भारत जैसा महान लोकतंत्र, तो ऐसे में महत्वपूर्ण यह है कि वह अपने ही लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रखे और मानवाधिकार का सम्मान करे। मैं अपने विदेश मंत्री डोमनिक राब से भारतीय सरकार के साथ बैठक करने और किसानों के लिए मानवाधिकार स्थिति पर निवेदन करने की अपील करता हूं।’’

यह भी पढ़े | US COVID-19 Vaccine: कोविड-19 संकट के बीच अमेरिका में दिया गया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दी जानकारी.

उनकी टिप्पणी तब आयी है जब लेबर पाटी के तन्मनजीत सिंह धेसी की अगुवाई में कई अन्य ब्रिटिश सांसदों ने राब को पत्र लिखकर भारत में प्रदर्शनकारी किसानों पर ‘‘पानी की बौछारें और बल प्रयोग’’ पर चिंता प्रकट की और उनसे ‘‘प्रदर्शनों से प्रभावित ब्रिटिश पंजाबियों’ की ओर से निवेदन करने का अनुरोध किया।

ब्रिटिश सरकार ने अब तक इतना ही कहा है कि विदेश मंत्रालय भारत में प्रदर्शन के मुद्दे पर नजर बनाये हुए है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)