New Variant of COVID-19: कोरोना महामारी को लेकर पूरा देश परेशान हैं. हर देश इस महामारी से निकलना चाहता हैं. क्योंकि पूरी दुनिया के इस महामारी ने कमर तोड़कर रख दी हैं. भारत तो इस महामारी से परेशान तो है ही लेकिन दूसरे अन्य देश अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन आदि देश इससे भी ज्यादा परेशान हैं. राहत की बात है कि अमेरिका में कोरोना की पहली वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. इस बीच कोरोना वायरस को लेकर खबर ब्रिटेन से हैं. यहां पर कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान हुई हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट पाए जाने के बाद सरकार के साथ ही वैज्ञानिक और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) सभी को जानकारी दी गई है.
ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैंकॉक (Matt Hancock) ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पहचान हुई हैं. ऐसे में ब्रिटेन को टीयर थ्री में रखा जायेगा. क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान होने के बाद कोविड19 के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि COVID-19 के नए वैरिएंट के मरीज दक्षिण इंग्लैंड में पाए गए. इसी वजह से ब्रिटेन सरकार ने लंदन में और दक्षिण पूर्व के कुछ हिस्सों प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं. मैट हैनकॉक ने कहा दक्षिण इंग्लैंड में अब तक इस नये कोरोना के वेरिएंट की वजह से करीब एक हजार मरीज पाए जा चुके हैं. यह भी पढ़े: Corona Vaccine Updates: ब्रिटेन के बाद बहरीन में कोरोना वैक्सीन Pfizer-BioNTech को मिली मंजूरी, जल्द ही शुरू होगा इस्तेमाल
वहीं के दिन पहले ब्रिटेन में रविवार को मैट हैंकॉक ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामले देश में फिर से बढ़ने लगे हैं. अब तक ब्रिटेन में पूरे नवंबर महीने में लॉकडाउन रहा. उस दौरान कोरोना के मामलों में गिरावट आई थी. लेकिन पिछले एक सप्ताह में रोजाना औसतन 16 हजार नए मामले सामने आए हैं. यह लॉकडाउन के दौरान औसतन रोजाना आने वाले मामलों की संख्या से काफी ज्यादा है. इसलिए अभी भी लोगों को इस महामारी को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है.