जरुरी जानकारी | अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, एडवेंट इंटरनेशनल, सिनर्जी मेटल्स जेएसडब्ल्यू सीमेंट में निवेश की दौड़ में

नयी दिल्ली, 26 जुलाई निजी इक्विटी फंड अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, एडवेंट इंटरनेशनल और सिनर्जी मेटल्स एंड माइनिंग फंड जेएसडब्ल्यू सीमेंट में हिस्सेदारी लेने की दौड़ में शामिल हैं। यह सीमेंट कंपनी 12 अरब डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है।

घटनाक्रम से जुड़े एक स्रोत ने कहा कि तीनों कंपनियां जेएसडब्ल्यू सीमेंट की अल्पमत हिस्सेदारी बिक्री के लिए निवेशकों को चुनने की प्रक्रिया के अगले दौर में प्रवेश कर चुकी हैं। सीमेंट कंपनी का बाजार मूल्यांकन करीब 1.5 अरब डॉलर है।

स्रोत ने कहा कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट अपने पूंजीगत व्यय के वित्त पोषण के लिए 1,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच रही है। निवेश में ऋण और इक्विटी दोनों तरह की पूंजी शामिल हो सकती हैं, हालांकि इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इस महीने की शुरुआत में सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग को सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी थी।

स्रोत ने बताया कि अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और एडवेंट इंटरनेशनल भी दौड़ में हैं।

संपर्क किए जाने पर जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने घटनाक्रम को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)