सिडनी, 17 नवंबर भारत की अन्वेशा गौड़ा को गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
अन्वेशा को मलेशिया की जिन वेई गोह ने सीधे गेम में 21-7, 21-13 से हराया।
दिल्ली की 14 साल की अन्वेशा ने इस साल छह जूनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाते हुए चार खिताब जीते हैं।
इस साल इबेरड्रोला स्पेनिश जूनियर अंतरराष्ट्रीय, फेरो गेम्स जूनियर अंतरराष्ट्रीय, एफजेड फोर्जा स्टॉकहोम जूनियर और अमोत इस्राइल जूनियर का खिताब जीतने वाली अन्वेशा बुल्गारिया और डेनमार्क में भी जूनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के फाइनल में पहुंची।
इसी महीने चोट के कारण हाइलो ओपन के पहले दौर के मुकाबले के बीच से हटने वाले भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा टूर्नामेंट से हट गए हैं।
सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की जोड़ी भी प्रतियोगिता से हट गई जबकि रुतपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की महिला युगल जोड़ी ली चिया सिन और तेंग चुन सुन की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ 16-21 14-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)